Ras Bihari — a veteran journalist having spent four decades in journalism associated with Dainik Hindustan, Nai Dunia and Governance Now — has for the last six years closely studied the political landscape of West Bengal, a state torn between rising fanaticism and those trying to protect the Bengali asmita, the dichotomy of a society that is vacillating between ultra Left to extreme Right. Born at Govardhan in Mathura, the birthplace of Lord Krishna, Bihari did his early education from Palwal and Faridabad in Haryana and then moved to New Delhi where he joined the Hindustan Times group and served for 22 years as a senior journalist. He also briefly worked with Hindusthan Samachar as its Executive Editor. He holds a postgraduate degree from Guru Jambheshwar University, Haryana and has been a regular commentator on TV channels on Indian politics. He is currently holding the office of the President of National Union of Journalists (India).
Raktanchal- Bangal ki Rakta Charitra Rajneeti
Raktanchal – The blood-politics of Bengal
Political violence in West Bengal was expected to cease after Trinamool Congress chief Mamata Banerjee became chief minister in 2011. In Mamata Banerjee’s rule, the possibility of political violence of the opposition parties has proved true in every election. In the book, the incidents of violence and rigging in the by-elections with the 2014 Lok Sabha and 2016 Assembly elections are mentioned in detail. The murders and conflicts for political reasons from 2011 to 2018 are mentioned in detail. The book tells how the leaders and activists of the Trinamool Congress kept biting and bombing each other to fight for the Cut Money syndicate, bloodshed to grab contracts, collect extortion and occupy illegal businesses.
It has been unabashedly and impartially revealed that to maintain dominance, how the Trinamool Congress killed the CPI (M), Congress and BJP workers to spread terror. This book describes about Bengal’s bloodthirsty politics, with examples of incidents of rape of women, beating of children and setting houses on fire to teach a lesson to the opponents. An in-depth assessment of Mamata Banerjee’s life and politics has been written with an accurate analysis of the Chief Minister’s confrontation with Governors on political violence.
Raktranjit Bangal- Lok Sabha Chunav 2019
Bengal in pool of Blood – Lok Sabha Elections 2019
The book describes in detail the political violence before, during and after the voting in the 2019 Lok Sabha elections. Examples of people killed and injured in political violence in 2019 are evidenced by bloodied Bengal. How the houses were blown up to spread terror in the battle for political supremacy. How the people of urban and rural areas live under death threat throughout the year due to the bombing and firing that took place in the political struggle. In West Bengal along with the increasing political violence, the growing support base of the BJP, the base of the Congress and Left parties getting narrow and the appeasement policy of the Trinamool Congress for the votes have been deeply assessed. The growing influence of illegal weapons and black money in politics has been highlighted. Accurate analysis has been given of attacks on the Supreme Court, Central Government, Governors, Election Commission and security forces to spark politics by the Chief Minister Mamata Banerjee.
Bangal- Voton ka Khooni Loottantra
Bengal – bloody robbery of votes
The first book to fully describe the political violence of the last 50 years after Naxalism flourished in West Bengal. It has given details of 1967’s farmer movement, shutdown and strike in industries, bomb blasts in universities, colleges and schools and chaotic movements with fires of bullets from revolvers. Detailed description of political violence is also written since the repression of the Congress Chief Minister Siddhartha Shankar Ray in 1972 and after the formation of the Left Front government in 1977. After the implementation of the three-tier Panchayat system, how did the CPI (M) maintain power with the help of political violence. The bloody plunder of votes in the Panchayat elections by the ruling party the Trinamool Congress in 2013 and 2018 is revealed in the book, with full details of the killings and violence during the nine panchayat elections held from 1978 to 2018.
Raktanchal- Bangal ki Raktchritra Rajneeti
रक्तांचल- बंगाल की रक्तचरित्र राजनीति
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के 2011 में मुख्यमंत्री बनने के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा बंद होने की संभावना जताई गई थी। ममता बनर्जी के राज में हर चुनाव में विरोधी दलों की राजनीतिक हिंसा की आशंका सच साबित हुईं हैं। पुस्तक में 2014 के लोकसभा और 2016 के विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनावों में हिंसा व धांधली की घटनाओं का विस्तार से उल्लेख किया गया है। 2011 से 2018 तक राजनीतिक कारणों से हत्या और संघर्षों की विस्तृत जानकारी दी गई है। पुस्तक बताती है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कटमनी, सिंडीकेट को लेकर संघर्ष, ठेके कब्जाने के लिए खूनखराबा, रंगदारी वसूलने और अवैध धंधों पर कब्जा करने के लिए किस तरह एक-दूसरे को काटते रहे और बमों से उड़ाते रहे। वर्चस्व बनाए रखने के लिए
तृणमूल कांग्रेस ने आंतक फैलाने के लिए माकपा, कांग्रेस और फिर भाजपा के कार्यकर्ताओं का किस तरह कत्ल किया। विरोधियों को सबक सिखाने के लिए महिलाओं के साथ बलात्कार, बच्चों की पिटाई और घरों को आग लगाने की घटनाओं के उदाहरण के साथ बंगाल की रक्तचरित्र राजनीति का पुस्तक में पूरी बेबाकी और निष्पक्षता से खुलासा किया गया है। राजनीतिक हिंसा पर मुख्यमंत्री का राज्यपालों से टकराव पर सटीक विश्लेषण के साथ ममता बनर्जी के जीवन और राजनीति पर गहराई से आकलन किया गया है।
Raktranjit Bangal- loksabha Chunav 2019
रक्तरंजित बंगाल- लोकसभा चुनाव 2019
पुस्तक में 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले, मतदान के दौरान और मतदान के बाद राजनीतिक हिंसा का विस्तार से वर्णन किया गया है। 2019 में राजनीतिक हिंसा में मारे गए लोगों और घायलों के उदाहरण रक्तरंजित बंगाल के प्रमाण दे रहे हैं। राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में आतंक फैलाने के लिए कैसे जगह-जगह घरों को फूंका गया। राजनीतिक संघर्ष को लेकर हुई बमबाजी और गोलीबारी से शहर और गांवों के लोग कैसे पूरे साल दहलते रहे। बढ़ती राजनीतिक हिंसा के साथ ही पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का बढ़ता जनाधार, वामदलों के साथ कांग्रेस का सिमटता आधार और तृणमूल कांग्रेस की वोटों के लिए तुष्टीकरण नीति का गहराई से आकलन किया गया है। राजनीति में अवैध हथियारों और काला धन के बढ़ते प्रभाव को उजागर किया गया है। राजनीति चमकाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार, राज्यपालों, चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों पर हमलों का सटीक विश्लेषण।
Bngal- Voton ka Khooni Loottantra
बंगाल- वोटों का खूनी लूटतंत्र
पश्चिम बंगाल में नक्सलवाद पनपने के बाद पिछले 50 वर्षों की राजनीतिक हिंसा से पूरी तरह परिचित कराती पहली पुस्तक। 1967 में किसानों के आंदोलन, उद्योगों में बंद और हड़ताल, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में बमों के धमाके तथा रिवाल्वरों से निकलती गोलियों के साथ अराजकता भरे आंदोलनों की जानकारी। 1972 में कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर राय के दमनचक्र के बाद 1977 में वाम मोर्चे की सरकार के गठन के बाद राजनीतिक हिंसा का विस्तृत विवरण। माकपा ने त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था लागू करने के बाद किस तरह राजनीतिक हिंसा के सहारे सत्ता पर पकड़ बनाए रखी। 1978 से 2018 तक हुए नौ पंचायत चुनावों के दौरान हत्याओं और हिंसा का पूरी जानकारी के साथ 2013 और 2018 में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा पंचायत चुनाव में वोटों की खूनी लूट का पुस्तक में खुलासा किया गया है।
रास बिहारी। सरोकारी पत्रकारिता के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर हैं। जनहितैषी खबरों के जरिये चाहे प्रशासन को नींद से जगाने की बात हो या सरकारों के नकारापन को बेबाकी भरे शब्दों से उजागर करने की, रास बिहारी पूरी निडरता और सजगता से पत्रकार होने का फर्ज निभाते रहे हैं। इसके इतर, वे देश में पत्रकार हितों के लिये संघर्षरत सबसे सशक्त और बुलंद आवाज़ के तौर पर खास पहचान रखते हैं।
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के गोवर्धन में जन्मे रास बिहारी ने हरियाणा के पलवल और फ़रीदाबाद में शिक्षा प्राप्त की। करीब चार दशक पूर्व पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अग्रणीय पत्र-पत्रिकाओं में लिखने की शुरुआत कर दी थी। शुरूआती दौर में उन्होंने पंजाब केसरी और दैनिक ट्रिब्यून अखबार में लिखते हुए अपनी कलम की धार को तेज किया। कुछ अखबारों से जुड़ने के बाद उन्होंने भारतीय जनसंचार संस्थान,नई दिल्ली से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
1988 में कुछ समय वीर अर्जुन अखबार में रहे। 1988 से 2008 तक वह वह दैनिक हिन्दुस्तान में विभिन्न पदों पर रहे। मेरठ और गुरूग्राम में हिन्दुस्तान अखबार के प्रभारी रहे हैं। नई दुनिया अखबार की दिल्ली-एनसीआर लॉंचिंग टीम के वे महत्वपूर्ण स्तम्भ रहे और मेट्रो संपादक के पद पर रहते हुए नई दुनिया को दिल्ली में एक अलग पहचान और मुकाम पर स्थापित किया। रास बिहारी अब तक गवर्नेंस नाउ के वरिष्ठ संपादक, हिन्दुस्थान समाचार के कार्यकारी संपादक, और रांची एक्सप्रेस में वरिष्ठ संपादक/ राजनीतिक संपादक के पद पर कार्य कर चुके हैं। फिलहाल वह रांची एक्सप्रेस, राष्ट्रीय खबर, हमारा समाज उर्दू दैनिक, दोपहर मेट्रो भोपाल और प्रथम प्रवक्ता के साथ जुड़े हैं।
रासबिहारी लम्बे समय तक दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष और महासचिव रहे। वर्तमान समय में वे नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के अध्यक्ष हैं।
प्रकाशित पुस्तकें- रक्तांचल-बंगाल की रक्तचरित्र राजनीति, रक्तरंजित बंगाल-लोकसभा चुनाव 2019, बंगाल-वोटों का खूनी लूटतंत्र।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Ras Bihari – a veteran journalist having spent four decades in journalism
Next Post
